• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ICICI Bank interest rate
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (06:48 IST)

आईसीआईसीआई बैंक ने भी ऋण दर 0.7 प्रतिशत घटाई

आईसीआईसीआई बैंक ने भी ऋण दर 0.7 प्रतिशत घटाई - ICICI Bank interest rate
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कई अन्य बैंकों की तर्ज पर आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी प्रमुख ऋण दर में 0.70 प्रतिशत की कटौती की है। इससे आवास, वाहन और अन्य कर्ज सस्ते होंगे।
आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा कि उसने एक साल की कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) दर को 0.70 प्रतिशत घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया है। अन्य परिपक्वता अवधि के रिण के लिए भी ब्याज दरों में इतनी ही कटौती की गई है। नई एमसीएलआर बेंचमार्क 3 जनवरी से प्रभावी होगी।
 
एसबीआई की एक साल की एमसीएलआर दर को 8.90 से घटाकर 8 प्रतिशत किया गया है। नोटबंदी के बाद बैंकों को काफी जमा मिली है। इसी के मद्देनजन बैंक अपनी रिण दरों में कटौती कर रहे हैं।
 
आईसीआईसीआई बैंक के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, देना बैंक, बंधन बैंक, आंध्रा बैंक तथा ओरियंटल बैंक आफ कामर्स ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है। इससे पहले कल एसबीआई, पीएनबी तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती की थी। (भाषा)