बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Honey trap racket that extorted money exposed
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (22:30 IST)

फर्जी पुलिस बनकर रुपए ऐंठने वाले हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

Honey trap racket that extorted money exposed
नई दिल्ली। रोहिणी इलाके में कथित तौर पर फर्जी पुलिस बनकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले हनी ट्रैप (Honey trap) रैकेट के 3 सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी नीरज (36), आशीष (35) और योगेश उर्फ ढिल्लू (40) के रूप में हुई है।
 
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को विजय विहार स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास 2 स्कूटरों को रोका जिस पर सवार आरोपियों में से एक ने उपनिरीक्षक की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दूसरे के पास एक बैग था जिसमें अतिरिक्त वर्दी थी। अधिकारी के अनुसार पूछताछ किए जाने पर संदिग्धों ने शुरू में खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और फर्जी पहचान पत्र भी दिखाए।
 
उन्होंने बताया कि हालांकि उनके बयानों में विसंगतियां पाए जाने पर पुलिस ने जांच के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने जबरन वसूली के कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली।
 
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी खुद को छापेमारी करने वाले पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ितों को निशाना बनाते थे। वे लोगों को डराने और झूठे बहाने से रुपए ऐंठने के लिए फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल करते थे। अधिकारी ने बताया कि नीरज पहले भी जबरन वसूली के मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ हरियाणा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि योगेश के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या BJP में जा रहे अभिषेक, ममता बनर्जी से मतभेद, जानिए पूरी सचाई