मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy snowfall in Kedarnath Dham, registration of devotees stopped
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अप्रैल 2023 (14:55 IST)

Chardham Yatra : केदारनाथ में भारी बर्फबारी, श्रद्धालुओं का रोका पंजीकरण

Chardham Yatra : केदारनाथ में भारी बर्फबारी, श्रद्धालुओं का रोका पंजीकरण - Heavy snowfall in Kedarnath Dham, registration of devotees stopped
  • केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी से श्रद्धालु हुए परेशान 
  • प्रशासन ने रोका केदारनाथ श्रद्धालुओं का पंजीकरण
  • रास्तों पर बर्फ को साफ करने में आ रही दिक्कतें

ऋषिकेश। Kedarnath Dham Yatra 2023 : गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों खासतौर पर केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब रहने तथा बर्फबारी होने के कारण वहां के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का काम रविवार को रोक दिया गया। केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को खुल रहे हैं।

गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त (प्रशासन) एवं चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह कविरियाल ने कहा कि खराब मौसम एवं भारी बर्फबारी को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए ऋषिकेश एवं हरिद्वार में श्रद्धालुओं का पंजीकरण 23 अपैल को केवल एक दिन के लिए रोका गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण को लेकर आने वाले दिनों में खराब मौसम एवं बर्फबारी की सतत समीक्षा करेगी और उसी के हिसाब से आगे यात्रियों तथा यात्रा के हित में समुचित निर्णय करेगी।

गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों विशेष रूप से केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है, जिसके कारण वहां न केवल तापमान काफी नीचे आ गया है, बल्कि पैदल रास्तों पर बार-बार जमने वाली बर्फ को साफ करने में दिक्कतें आ रही हैं।

ऐसी परिस्थितियों में केदारनाथ धाम की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए काफी जोखिमभरी हो सकती है। हालांकि अन्य धामों- बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का काम चल रहा है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शनिवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले जा चुके हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सभी धामों में दर्शनार्थियों की दैनिक सीमा तय किए जाने के निर्णय को वापस ले लिया था लेकिन उन्होंने साफ किया था कि चारधाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं का पंजीकरण जरूरी है। चारधाम यात्रा के लिए अभी तक देश-विदेश से 16 लाख से अधिक लोग अपने पंजीकरण करवा चुके हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्विटर ने फिर बहाल किए दिग्गजों के ब्लू टिक