• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rains Indore Pranam Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (20:20 IST)

आसमान से बरसी आफत के बाद इंदौर में बड़ा हादसा टला (वीडियो)

आसमान से बरसी आफत के बाद इंदौर में बड़ा हादसा टला (वीडियो) - Heavy rains Indore Pranam Indore
इंदौर। स्वच्छता के मामले में देश में अव्वल आने पर इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल कार्यक्रम 'प्रणाम इंदौर' में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एकाएक तेज आंधी और भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर लगा एक पंडाल गिर पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकया नायडू मौजूद थे।

एकाएक पंडाल गिरने से वहां पी भारी अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि सभी नेता, मंत्री सुरक्षित हैं, परंतु वहां मौजूद लोगों के पंडाल में दबे होने की सूचना है। इस हादसे में कई पार्षद घायल हुए हैं और वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

दशहरा मैदान पर आयोजित इस समारोह में करीब 20 हजार लोगों के जमा थे और जैसे ही बारिश ने अपना रौद्र रुप दिखाया, वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। पंडाल के गिरने से लोगों में दशहत फैल गई। यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं। भारी बारिश और ओले गिरने से जिसे जहां जगह मिल रही है, वहां वह सुरक्षित पहुंचने की कोशिश कर रहा है। वैंकया नायडु, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह बाल-बाल बचे, इंदौर में गिरा पंडालपंडाल गिरने के बाद इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इसी बी‍च मुख्यमंत्री चौहान ने ट्‍वीट करके जानकारी दी है कि मैं सुरक्षित हूं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं।