सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain in Mumbai, minister says school is open
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (14:36 IST)

मुंबई में लगातार चौथे दिन भारी बारिश से लोग परेशान, शिक्षा मंत्री का स्कूल की छुट्टी से इनकार

मुंबई में लगातार चौथे दिन भारी बारिश से लोग परेशान, शिक्षा मंत्री का स्कूल की छुट्टी से इनकार - Heavy rain in Mumbai, minister says school is open
मुंबई। मुंबई में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया। बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई। डिब्बे वालों ने भी आज सेवा रद्द कर दी है। इस बीच महाराष्‍ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तायड़े ने स्कूल की छुट्टी करने से इनकार कर दिया।


बोरीवली-चर्चगेट, सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। मशीनों के जरिए पटरियों से पानी हटाने का काम किया जा रहा है। हालांकि रात भर बारिश होने के बावजूद मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं सभी मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं।
 
मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया, 'मध्य रेलवे की सभी तीनों लाइनों - मुख्य , हार्बर और ट्रांस हार्बर पर ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।' उसने अपने यात्रियों का धन्यवाद करने के लिए भी ट्वीट किया। भारी बारिश के बावजूद सेवाएं जारी रखने के लिए कई यात्रियों ने मध्य रेलवे को संदेश और ट्वीट भेज कर धन्यवाद दिया था।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक भारी और भीषण बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं शहर में टिफिन सेवा देने वाले डब्बावालों ने जलभराव के मद्देनजर आज पूरे शहर में काम बंद रखने का फैसला किया है।
 
मुंबई डिब्बवाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, 'शहर भर में पानी भरा होने के कारण हमने आज टिफिन इकट्ठा नहीं किए। घुटनों तक भरे पानी के बीच साइकिल चलाना हमारे लोगों के लिए मुश्किल है।