शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. HD Kumar Swamy, Congress, Rahul Gandhi, Compromise
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (10:14 IST)

कुमार स्वामी ने कहा, कांग्रेस के साथ किसी फॉर्मूले पर नहीं हुआ समझौता

कुमार स्वामी ने कहा, कांग्रेस के साथ किसी फॉर्मूले पर नहीं हुआ समझौता - HD Kumar Swamy, Congress, Rahul Gandhi, Compromise
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी (एस) में मुख्यमंत्री पद को लेकर 30-30 महीने का कोई समझौता नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री बनने जा रहे जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ 30-30 महीने के पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर बात कर रही है।

 
कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने के फॉर्मूले से संबंधित खबरों के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। दरअसल, मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थीं कि दोनों दल बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करने के फॉर्मूले पर बात कर रहे हैं।

राजराजेश्वरी नगर और जयनगर सीटों पर चुनाव के बारे में कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत होने संबंधी खबरों को भी कुमारस्वामी ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि राजराजेश्वरी नगर और जयनगर को जीतना एक जरूरत है। अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।

जेडीएस नेता सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे सरकार गठन के तौर-तरीकों पर चर्चा के अलावा उन्हें 23 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का भारतीय सेवाओं में बड़ा बदलाव, फाउंडेशन कोर्स के बाद ही बन सकेंगे IAS, IPS