बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Haryana Jat reservation movement
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मई 2016 (10:54 IST)

हरियाणा में फिर भड़केगा जाट आंदोलन, खट्टर ने दी चेतावनी

हरियाणा में फिर भड़केगा जाट आंदोलन, खट्टर ने दी चेतावनी - Haryana Jat reservation movement
हरियाणा में एक बार फिर जाट आंदोलन की आग भड़कने वाली है। दरअसल, जाट नेताओं ने 5 जून से एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए हरियाणा मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। एजेंसियों को फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सअप जैसी सोशल मीडिया पर खास नजर रखने को कहा गया है।
हरियाणा के 7 संवेदनशील जिलो में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है। सोनीपत के सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। आंदोलन को धमकी को देखते हुए मुनक नहर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उधर जाटों ने झज्जर में महापंचायत कर सरकार के बहिष्कार की चेतावनी दी है। जाटों का कहना है कि उनकी मांगें न माने  जाने पर वो सरकार के बहिष्कार का फैसला भी कर सकते हैं।
 
इधर दिल्ली में रविवार को जाट नेताओं ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर भी धरना दिया। इसके बाद जाटों के प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर फरवरी में हुए जाट आंदोलन के दौरान जाटों में दायर मुकदमे वापस लेने की मांग की।
 
इस बीच हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरवरी में हुए जाट आंदोलन और हिंसा के लिए कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। खट्टर ने रोहतक में हुई एक रैली में कहा कि कांग्रेस ने आंदोलन की आड़ में राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम किया। साथ ही सीएम खट्टर ने जाटों के 5 जून के अल्टीमेटम पर कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और किसी भी उपद्रव करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अब सपा के पाले में चले गए चौधरी अजित सिंह