गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST impact : Tata Motors reduced rates
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:15 IST)

बड़ी खबर! टाटा मोटर्स ने कारों पर घटाए लाखों रुपए...

बड़ी खबर! टाटा मोटर्स ने कारों पर घटाए लाखों रुपए... - GST impact : Tata Motors reduced rates
नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाईल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कमी है।
 
कंपनी के यात्री कार कारोबार के अध्यक्ष मंयक पारीक ने बुधवार को कहा कि सरकार का जीएसटी के तहत एक समान कर किए जाने से देश में कारोबार करना आसान होगा। इससे देश को तो फायदा होगा ही, विशेषकर ऑटो मोबाइल क्षेत्र को बहुत अधिक लाभ होगा।
 
पारीक ने कहा कि जीएसटी में कर दर कम किए जाने से कंपनी ने इसका फायदा ग्राहकों पहुंचाने का फैसला किया है और इसके तहत हमारे वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक कमी आएगी। यह कमी अलग-अलग मॉडलों पर 3300 रुपए से लेकर दो लाख 70 हजार रुपए के बीच होगी। 
 
गौरतलब है कि सरकार ने 30 जून की मध्य रात्रि से एक देश, एक कर की अवधारणा को अमली जामा पहनाते हुए जीएसटी लागू किया था। यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी ने एक जुलाई को ही अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक कमी कर दी थी। लैंड रोबर और जगुआर ने भी दाम घटा दिए हैं। कई दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी कीमतें कम की है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
युद्धोन्मादी चीन की धमकी, कर देंगे 62 से भी बुरा हाल; कितने तैयार हैं हम...