सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सैयद अली शाह गिलानी की 'सेहत' पर सरकार सतर्क, कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (13:56 IST)

सैयद अली शाह गिलानी की 'सेहत' पर सरकार सतर्क, कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Syed Ali Shah Geelani | सैयद अली शाह गिलानी की 'सेहत' पर सरकार सतर्क, कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की सेहत के संबंध में अफवाहों को रोकने के लिए कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति के बचने के लिए कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में इस प्रकार की खबरें आईं कि 90 वर्षीय गिलानी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है, जिसके बाद बुधवार रात को मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति के बचने के लिए कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। गिलानी के परिवार ने कहा है कि गिलानी कुछ समय से बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।