गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. goods train derailed
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जनवरी 2022 (12:11 IST)

UP में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, इन ट्रेनों पर पड़ा असर...

UP में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, इन ट्रेनों पर पड़ा असर... - goods train derailed
भोपाल। रेल प्रशासन ने मथुरा-पलवल रेलमार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण एक ट्रेन को निरस्त कर दिया है और अन्य कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम-मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस कारण नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

 
सूत्रों के अनुसार 4 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसमें गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद अलीगढ़ जंक्शन मितावली, एत्मादपुर, आगरा कैंट होकर गंतव्य के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 बेंगलुरु हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट एत्मादपुर, मितावली, गाजियाबाद होकर गंतव्य के लिए चल रही है।
 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर गंतव्य के लिए चल रही है, वहीं गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद, मितावली, एत्मादपुर, आगरा कैंट होकर गंतव्य की ओर चल रही है।
ये भी पढ़ें
चीन की बेशर्म करतूत... ओलंपिक खिलाड़ियों के प्राइवेट पार्ट से ले रहा कोरोना टेस्ट का नमूना!