शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Forts associated with Shivaji Maharaj will be protected
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (22:51 IST)

शिवाजी से संबद्ध किलों का होगा संरक्षण, महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समिति

शिवाजी से संबद्ध किलों का होगा संरक्षण, महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समिति - Forts associated with Shivaji Maharaj will be protected
मुंबई। मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और काल से जुड़े 6 किलों का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एक समिति की देखरेख में संरक्षण किया जाएगा। गुरुवार को जारी की गई एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार इस संरक्षण कार्यक्रम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 24 सदस्‍यीय एक समिति बनाई गई है, जिसमें मंत्री, कलाकार एवं विशेषज्ञ शामिल हैं।

संरक्षण के लिए चुने गए किले पुणे जिले के शिवनेरी (जुन्नार), रायगढ़ (भोर) एवं तोरण (वेल्हे), सिंधुदुर्ग जिले के विजयदुर्ग (देवगढ़) एवं सिंधुदुर्ग (मालवन) तथा रायगढ़ जिले के सुधागढ़ (सुधागढ़) हैं। इस समिति में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट, संस्कृति मंत्री अमित देशमुख, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे आदि हैं। शिवाजी महाराज के वंशज और राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत राज्यसभा सदस्य संभाजी राजे भी उसमें हैं।

अधिसूचना के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान एवं विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि भी समिति का हिस्सा हैं। समिति मुख्यमंत्री सचिवालय से काम करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली : छात्रों ने बताए 'हैप्पीनेस' कक्षा के फायदे, इस तरह आया जीवन में बदलाव...