रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Formation of committee to run mohalla buses in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (11:20 IST)

दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने के लिए समिति का गठन, आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों को जोड़ेंगी

दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने के लिए समिति का गठन, आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों को जोड़ेंगी - Formation of committee to run mohalla buses in Delhi
Mohalla Buses: नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री (Transport Minister) कैलाश गहलोत ने अपने विभाग को राजधानी में हर कोने तक बसों का संपर्क मुहैया कराने के लिए 'मोहल्ला' बस सेवा (mohalla' bus service) के लिए मार्गों का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है। ये बसें आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों को जोड़ेंगी।
 
दिल्ली सरकार आने वाले समय में राजधानी में 100 'मोहल्ला' बस शुरू करना चाहती है, जो भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर चलेंगी और आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों को जोड़ेंगी। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि परिवहन मंत्री ने पिछले सप्ताह परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर बस सेवा के लिए मार्गों का अध्ययन करने के वास्ते समिति बनाने को कहा है। परिवहन विभाग इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से भी सलाह-मशविरा करेगा।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
फिर लौट आया खतरा जम्मू-कश्मीर में स्टिकी बमों का, सुरक्षाधिकारियों ने दी चेतावनी