Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (20:12 IST)
अब सरकार सबको देगी फिक्स सैलरी
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार आम जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार देश के जरूरतमद लोगों के लिए योजना लागू कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक आर्थिक सर्वे में इस योजना का ऐलान हो सकता है।
इस योजना के तहत देश के हर नागरिक को हर महीने एक निश्चित आमदनी मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार यह योजना अगर सबके लिए नहीं तो सरकार कम से कम उन जरूरतमंदों के लिए यह स्कीम लागू करेगी, जिनके पास कमाई का जरिया नहीं है।
हर अकाउंट में 500 रुपए डाल कर योजना की शुरुआत हो सकती है। इससे देशभर के करीब 20 करोड़ जरूरतमंदों को फायदा मिल सकता है। इस योजना का प्रस्ताव लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने तैयार किया है।