• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. farmers protest : Heavy traffic snarl witnessed at Delhi borders
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (12:09 IST)

किसान आंदोलन : बॉर्डर सील, सड़कों पर लंबा जाम, लोग परेशान

farmers protest : jam on delhi border
Farmers Protest 2024 : फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर 2 केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब से किसानों ने मंगलवार को सुबह अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया। मार्च शुरू होने से पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर लंबी लंबी कतारें दिखाई दी। जाम पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई।
 
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघु बॉर्डर, टिकरी और शंभु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनात की गई। इस वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर लंबा जाम लग गया।
 
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर यातायात बाधित है। गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।
 
पुलिस ने एक यातायात परामर्श में चंडीगढ़ से दिल्ली आ रहे यात्रियों को पंचकूला-बरवाला-साहा-बरारा-बाबैन-लाडवा-पिपली कुरुक्षेत्र से होकर गुजरने की सलाह दी है।
 
पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यात्री पंचकूला-बरवाला-यमुनानगर-लाडवा-इंदरी-करनाल मार्ग भी ले सकते हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे लोग भी इन मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
क्या बोला सुप्रीम कोर्ट : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI की चिट्ठी लिखकर किसान आंदोलन पर संज्ञान लेने की मांग। आंदोलन की वजह से वकील समय पर नहीं पहुंच पाएं तो विपरित आदेश ना दें। इस पर CJI ने कहा कि अगर वकीलों को आने जाने में परेशानी हो तो हमें बताएं हम देख लेंगे।
ये भी पढ़ें
Farmers Protest : दिल्ली में धारा 144 लागू, 1 माह तक किस-किस चीज पर होगी पाबंदी