मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, 69 वर्ष के थे बप्पी दा
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे जुहू के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे।
क्रिटिकेयर अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक नमजोशी ने कहा, 'लाहिड़ी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को घर बुलाया। उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी। उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई।'
27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में जन्मे बप्पी लहरी का मूल नाम आलोकेश लहरी था। उनका रुझान बचपन से ही संगीत की ओर था। उनके पिता अपरेश लहरी बंगाली गायक थे, जबकि मां वनसरी लहरी संगीतकार और गायिका थी।
बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रू-ब-रू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 80 के दशक में बालीवुड को यादगार गानों की सौगात दे कर अपनी पहचान बनाई।
उन्होंने 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'जिमी जिमी जिमी आजा आजा', 'पग घूंघरू' जैसे गानों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। बप्पी दा को सोने के गहने पहनने का शौक था। वे गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां पहनते थे।