मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Anantnag in south Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (13:38 IST)

अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर - Encounter with security forces in Anantnag in south Kashmir
अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। जब सुरक्षाबल के जवान गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने अनंतनाग के एक गांव में सभी निकास मार्गों को सील कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान जब सुरक्षाबल के जवान गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए और दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

इसके बाद जब सुरक्षाबल के जवान इलाके की तलाशी ले रहे थे, तब वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ स्थल के आसपास भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
17वीं लोकसभा के पहले दिन दिखे रोचक नजारे