मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter in Srinagar, 2 big terrorists killed
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (19:59 IST)

J&K के टॉप 10 आतंकियों में से 2 को मार गिराया, इनमें TRF का कमांडर भी शामिल

terrorist encounter
जम्मू। सुरक्षाबलों ने टॉप 10 आतंकियों की सूची में शामिल 2 और आतंकी कमांडरों को आज ढेर कर दिया। इनमें एक टीआरएफ का टॉप कमांडर तथा दूसरा उसका दाहिना हाथ भी शामिल है।

श्रीनगर के मध्य कश्मीर के अलूची बाग क्षेत्र में सोमवार शाम को एक संक्षित मुठभेड़ में दो आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस को मार गिराने में सफलता मिली है। इस संबंध में कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को श्रीनगर के मध्य कश्मीर में एक जगह पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत दोनों ओर से जारी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिरा दिया गया।

इन दोनों आतंकी कमांडरों के नाम हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी मोस्ट वांटेड की सूची में दर्ज थे। आईजी ने दोनों की पहचान टीआरएफ के टॉप कमांडर अब्बास शेख और उसका दाहिना हाथ समझे जाने वाले साकिब मंजूर के तौर पर की है।

आईजी के अनुसार, टीआरएफ गुट कश्मीर में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है और यह लश्करे तैयबा का ही एक हिस्सा माना जाता है। कुछ दिन पहले ही टीआरएफ के कई कमांडरों को जम्मू में जिंदा पकड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें
राजकीय सम्मान के साथ बाबूजी कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन