• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. encounter in Hundwara
Written By
Last Updated :हंदवाड़ा , शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (09:09 IST)

हंदवाड़ा में मुठभेड़ : दो आतंकी ढेर, सेना के दो जवान शहीद

हंदवाड़ा में मुठभेड़ : दो आतंकी ढेर, सेना के दो जवान शहीद - encounter in Hundwara
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार रात से जारी भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है।
 
.
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि यह मुठभेड़ कल रात श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में लारीबल गांव के राजवाडा जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब वहां जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया।
 
इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से अचानक हमला कर दिया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ में अब भी जारी है। खबर है कि कुछ आतंकवादी अब भी जंगलों में छुपे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
 
यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है, जब संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमापार से होने वाली गोलीबारी के मसले को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में चल रही है। (वार्ता)