रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. encounter in Arniya
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (16:21 IST)

जम्मू के अरनिया में भीषण मुठभेड़ (देखें फोटो)

जम्मू के अरनिया में भीषण मुठभेड़ (देखें फोटो) - encounter in Arniya
सीमावर्ती अरनिया के कथार कोठे गांव में सेना के बंकर पर कब्जा जमाए आतंकियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल पर जाते हुए सेना के बीएमपी टैंक।


बंकर पर निशाना साधते हुए सेना का टैंक।
मारे गए आतंकी द्वारा पहनी गई सेना की वर्दी और हथियार।
आतंकियों ने सबसे पहले एक कार सवार लोगों पर हमला कर उनको मार डाला था।
सीमा पर बीएसएफ के बंकर के पास आतंकियों ने एक और नागरिक को मार डाला।
तीसरे नागरिक की भी आं‍तकियों ने जान ले ली।
आतंकी अपने साथ बड़े हथियार लेकर भी आए हैं। यह आरपीजी है, जिससे मोर्टार और मिसाइल जैसे गोले छोड़े जाते हैं। आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर इससे कई गोले भी छोड़े थे।
आतंकियों से लोहा लेते जवान।
पहले बंकर पर आरपीजी छोड़े गए। सेना का जवान आरपीजी के गोले दागता हुआ।
इस नाले के किनारे आतंकियों ने अपने कपड़े बदल कर भारतीय सेना की वर्दियां पहनी थीं।
आतंकियों द्वारा खोले गए अपने कपड़े और जूते।
आतंकियों ने जब आरपीजी के गोले छोड़े तो गोले के पीछे धुएं की लकीर भी बन गई।