मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission announces dates for 5 states assembly polls
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2017 (13:05 IST)

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान...

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान | Election Commission announces dates for 5 states assembly polls
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त नसीम जैदी ने कहा... 




 
* पांचों राज्यों की मतगणना 11 मार्च 2017 को होगी।
* सातवें चरण में 7 जिलों की ‍40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा। 
* छठे चरण : 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान 4 मार्च को होगा
* पांचवां चरण : 52 विधानसभा क्षेत्र, 11 जिले। मतदान 27 फरवरी को होगा। 
* चौथा चरण : 53 विधानसभा क्षेत्र, 12 जिले (बुंदेलखंड से लगे जिले) 23 फरवरी को मतदान।
* तीसरा चरण : 69 विधानसभा क्षेत्रों में 19 फरवरी को चुनाव होगा। 
* दूसरा चरण : 67 सीटें, 11 जिले। मतदान 15 फरवरी को होगा। 
* यूपी पहला चरण : 73 सीटें, 15 जिले में 11 फरवरी को चुनाव होंगे। 
* उत्तर प्रदेश के 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा।
* मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला 4 मार्च और दूसरा 8 मार्च को होगा। 
* उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा।
* पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 4 फरवरी को होगा।
* गोवा  में 4 फरवरी को चुनाव होंगे, नाम वापसी की तारीख 21 जनवरी। 
* चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता लागू।
* 20 हजार से ज्यादा का खर्च चेक से करना होगा। 
* 20 हजार का चंदा-  लोन, चेक और ड्राफ्ट से लेना होगा। 
* उम्मीदवार को बताना होगा कि वह विदेशी नागरिक नहीं है। 
* टीवी से प्रचार हुआ तो खर्च उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा।
* उम्मीदवारों के लिए इस बार नया नियम बनाया गया है। उम्मीदवार को यह सर्टिफिकेट देना होगा कि उस पर बिजली, पानी, किराया आदि कुछ भी बकाया नहीं है। 
* चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती होगी। 
* उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा बढ़ी। 
* यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के उम्मीदवार 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। 
* गोवा और मणिपुर के उम्मीदवारों की खर्च सीमा 20 लाख रुपए रहेगी। 
* कुछ स्थानों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 
* गोवा में वोटर जान पाएंगे कि उन्होंने किसे वोट दिया।
* नामांकन के वक्त उम्मीदवार को फोटो देना जरूरी होगा। 
* कई राज्यों में चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ ही उम्मीदवार का फोटो भी लगा होगा। 
* मतदान के दौरान नोटा का विकल्प भी रहेगा, यदि मतदाता चाहे तो किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालने का निर्णय कर सकता है। 
* मतदान के समय मतदाताओं को रंगीन फोटो पर्ची दी जाएगी। 
* 1 लाख 85 हजार मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 
* सभी मतदाताओं को रंगीन वोटर गाइड पर्ची के साथ दिए जाएंगे। 
* मतदाताओं को रंगीन वोटर गाइड दिए जाएंगे।  
* पांच राज्यों की 690 में से 133 सीटें सुरक्षित। 
* 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
5 राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।
 चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू।
 
 उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले हैं चुनाव।  
* उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है तो वही उत्तराखंड और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब में अकाली भाजपा की गठबंधन की सरकार है और गोवा में भाजपा की सरकार है।
* चुनाव आयोग की योजना उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में और अन्य राज्यों में एक चरण में कराने की है। मणिपुर की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक से अधिक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। 
* चुनाव नतीजों का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।   
* यूपी में 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एकतरफा 224 सीटें हासिल की थीं, जबकि मायावती की बसपा 80 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। भाजपा को 47 सीटें मिली थीं और कांग्रेस 28 सीटों पर ही सिमट गई थी। इस बार राज्य में बदलाव की पूरी पूरी संभावना है क्योंकि वर्तमान में सत्तारूढ़ सपा आपसी झगड़े में बुरी तरह उलझी है।
* उत्तरप्रदेश के लोकसभा चुनाव में भाजपा मजबूत थी, उसे 80 में से 73 सीटें मिली थीं। तब मोदी पार्टी का चेहरा थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किसी चेहरे को आगे नहीं किया है, जिसका नुकसान उसे उठाना पड़ सकता है।
* यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। 
* पंजाब में मख्‍य मुकाबला कांग्रेस और अकाली गठबंधन के बीच है। आम आदमी पार्टी भी वहां उभर सकती है, लेकिन आपसी झगड़ों में उलझने के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
* एक सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। अकाली-भाजपा गठबंधन को सत्ता विरोधी लहर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। भगवा गठबंधन ने पिछले चुनाव में 117 में से 68 सीटें जीती थीं।
 
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्री ने की क्रिकेट में आरक्षण की मांग