मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED issues new summons to Tejashwi Yadav
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (15:38 IST)

ED ने तेजस्वी यादव को जारी किया समन, जानिए क्या है मामला?

ED ने तेजस्वी यादव को जारी किया समन, जानिए क्या है मामला? - ED issues new summons to Tejashwi Yadav
ED issues new summons to Tejashwi Yadav : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 'रेलवे में नौकरी के बदले जमीन' घोटाला मामले में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को नया समन जारी किया और उनसे 5 जनवरी 2024 को पेश होने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
इससे पहले ईडी ने तेजस्वी (34) को 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। तेजस्वी ने ईडी के नोटिस को नियमित प्रक्रिया बताया था। तेजस्वी के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इस मामले में 27 दिसंबर को दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
 
यह कथित घोटाला उस समय का है, जब लालू प्रसाद (75) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले कार्यकाल में रेलमंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में समूह 'डी' पदों पर कई व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी ए.के. इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शिवराज ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने हाथों से जूते पहनाकर पूरा करवाया संकल्प