भारत में अब ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां और वैक्सीन, 15 मिनट में तय करेगा 31 किमी का सफर
नई दिल्ली। दक्षिण एशिया में भारत ने पहली बार ड्रोन की व्यावसायिक उड़ान शुरू की है। यह 13 से 15 मिनट में 31 किलोमीटर का सफर तय करेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि दक्षिण एशिया में यह पहली व्यावसायिक उड़ान है। इसके माध्यम से न केवल टीके बल्कि भविष्य में खून के नमूने और दवाइयां भी परिवहन की जा सकेंगी।
91 करोड़ वैक्सीन : इसके साथ मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में अब तक 91 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि जल्द ही यह आंकड़ा 1 अरब तक पहुंच जाएगा।