मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drone flying banned in Indore in view of Home Minister Amit Shah's visit
Written By
Last Modified: इंदौर (मध्यप्रदेश) , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (00:22 IST)

गृहमंत्री अमित शाह का इंदौर दौरा, सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने पर रोक

Amit Shah
Amit Shah's visit to Indore : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 30 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित इंदौर दौरे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों के आसपास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय भाजपा कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा लगाई गई यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी।
 
भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाह अपने इंदौर दौरे में कनकेश्वरी गरबा मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे।
 
पदाधिकारी ने बताया कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियों को कस रहे शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के 38 फीसदी लोग यकृत रोग से पीड़ित, AIIMS की अध्ययन रिपोर्ट से हुआ खुलासा