• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drone Ban in Sri Nagar, Jammu Drone Attack,
Written By
Last Updated : रविवार, 4 जुलाई 2021 (17:26 IST)

हमले के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन प्रतिबंधि‍त, जिनके पास हैं उन्‍हें थाने में जमा करने होंगे

हमले के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन प्रतिबंधि‍त, जिनके पास हैं उन्‍हें थाने में जमा करने होंगे - Drone Ban in Sri Nagar, Jammu Drone Attack,
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ, राजौरी के बाद श्रीनगर में भी प्रशासन ने ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाल ही में जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर में उड़ने वाली वस्तुओं के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जा रहा है।

आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के ड्रोन या अन्‍य अनमैन्‍ड एरियल व्हीकल्स (UAVs) रखना प्रतिबंधित होगा। प्रशासन ने कहा है जिनके पास भी ऐसे पहले से ऐसी डिवाइसेज हैं, उन्हें नजदीकी थाने में जमा करा दें। श्रीनगर के जिलाधिकारी मोहम्‍मद ऐजाज ने अपने ऑर्डर में कहा कि यह फैसला एसएसपी की सिफारिशों के बाद लिया गया है।

जिले में ड्रोन या ऐसे ही UAVs को रखने/बेचने/जमा करने, इस्‍तेमाल करने या ट्रांसपोर्ट करने पर प्रतिबंध होगा। सरकारी विभाग जो र्डोन्‍स का यूज करते हैं, उन्‍हें ऐसा कुछ करने से पहले स्‍थानीय थाने में सूचना देना होगी।

इससे पहले कठुआ के जिलाधिकारी राहुल यादव की ओर से जारी आदेश में कहा गया था, 'यह देखा गया है कि सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए छोटे ड्रोन कैमरों का उपयोग बढ़ गया है। राष्ट्र विरोधी तत्व जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने, जोखिम पैदा करने के लिए ड्रोन और उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं। इसीलिए कठुआ में इस तरह के ड्रोन पर बैन लगाया जा रहा है'

जम्मू में हुए ड्रोन हमले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद NIA के बड़े अधिकारी बृहस्पतिवार को घटना स्थल पहुंचे। हालांकि एजेंसी के सुपरिंटेंडेंट स्तर के अधिकारी पहले दिन से धमाके की साइट पर जाते रहे, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर जांच की शुरुआत हुई है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ