मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DRDO completed 7 storey building in 45 days
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (21:27 IST)

DRDO ने मात्र 45 दिनों में तैयार की 7 मंजिला हाईटेक बिल्डिंग, राजनाथ ने किया उद्घाटन

Rajnath Singh
नई‍ दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को 1.3 लाख वर्ग फुट प्लिंथ एरिया के साथ 7 मंजिला इमारत का उद्घाटन किया जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने केवल 45 दिनों के रिकॉर्ड समय में इन-हाउस हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करके बनाया है।

 
देश में निर्माण उद्योग के लिए हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करते हुए यह एक मील का पत्थर माना जा रहा है। इस तकनीक के साथ 7 मंजिलों की एक स्थायी इमारत को पूरा करने के लिए एक अनूठा रिकॉर्ड स्थापित किया गया है और वह भी रेडी-टू-मूव कंडिशन में किया गया यह काम काबिले-तारीफ है।
 
इस परियोजना में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि हाइब्रिड निर्माण तकनीक के साथ एक स्थायी और कार्य संचालन के लिए पूरी तरह तैयार 7 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य पूरा करने का यह एक अनूठा रिकॉर्ड है और ऐसा देश में पहली बार हुआ है।
ये भी पढ़ें
देश में फिर चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्यों में हो सकती है बारिश