शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Disclosure of benami income of 100 crores in income tax raids
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (23:43 IST)

गुजरात के गुटखा वितरक पर income tax raids में 100 करोड़ की बेनामी आय का खुलासा

गुजरात के गुटखा वितरक पर income tax raids में 100 करोड़ की बेनामी आय का खुलासा - Disclosure of benami income of 100 crores in income tax raids
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने हाल में गुजरात के एक गुटखा वितरक के खिलाफ छापेमारी में 100 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद में एक समूह के करीब 15 परिसरों में 16 नवंबर को छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग ने अभियान के दौरान 4 करोड़ रुपए मूल्य के 7.50 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए। समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
 
आयकर विभाग ने अभियान के दौरान कई करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए। बयान में कहा गया कि अब तक की गई कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी आय का पता चला है। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि इसमें से समूह ने 30 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आमदनी स्वीकार की है। छापे के दौरान कर आयकर अधिकारियों ने कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जुटाए हैं।
 
बयान में कहा गया कि इन साक्ष्यों का प्रारंभिक विश्लेषण स्पष्ट रूप से विभिन्न कदाचारों जैसे कि बेनामी खरीद-बिकी और नकद में किए गए लेन-देन का तरीका अपनाकर करयोग्य आय की चोरी का संकेत देता है। बयान में दावा किया गया कि जब्त की गई सामग्री के विश्लेषण से पता चलता है कि नकद बिक्री का कुछ हिस्सा बहीखातों में दर्ज नहीं किया गया है। विभाग ने अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश के सबूत भी जुटाए हैं।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी समेत 26 बिल