सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Demonetization
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2017 (15:30 IST)

बड़ी खबर! नोटबंदी का अधिक असर वेतनवृद्धि पर नहीं

बड़ी खबर! नोटबंदी का अधिक असर वेतनवृद्धि पर नहीं - Demonetization
नई दिल्ली। एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी का असर इस साल की वेतनवृद्धि पर नहीं पड़ा और कंपनियों ने अपनी मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए उनके वेतन में 20 प्रतिशत तक वृद्धि की। अंतल इंटरनेशनल नेटवर्क इंडिया ने अपने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है।
 
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद से इसका नकारात्मक असर नियुक्तियों व रोजगार बाजार पर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी। सर्वेक्षण के अनुसार 2017 के आरंभ में रोजगार बाजार की शुरुआत काफी कमजोर रही हालांकि बाद में इसने क्रमिक ढंग से जोर पकड़ लिया।
 
सर्वेक्षण के अनुसार 85 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा है कि तमाम अटकलों के बावजूद नोटबंदी का असर इस साल की वेतनवृद्धि पर नहीं पड़ा। इसके अनुसार लॉजिस्टिक्स व अभियांत्रिकी क्षेत्रों में वित्त पेशेवरों को सबसे अधिक 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की पेशकश की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! बेहतर ढंग से चलाओ वाहन, बीमा प्रीमियम होगा कम