शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्यसभा में राकांपा ने उठाई मांग, वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करें
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मार्च 2021 (15:46 IST)

राज्यसभा में राकांपा ने उठाई मांग, वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करें

RajyaSabha | राज्यसभा में राकांपा ने उठाई मांग, वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करें
नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को राकांपा सदस्य वंदना चव्हाण ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग की। चव्हाण ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने इसे गंभीर मामला करार देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हमारा देश आगे रहा है और इसके लिए कई कानून भी बनाए गए हैं। न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति ने भी अपनी सिफारिशों में वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की अनुशंसा की थी।
कांग्रेस सदस्य फूलोदेवी नेताम ने उच्च सदन में अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों के आवास से जुड़ा मुद्दा उठाते कहा कि दिल्ली में रहने वाले अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को 3 साल में आवास खाली करना होता है। इस वजह से कर्मियों के परिवारों एवं बच्चों को परेशानी होती है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है। नेताम ने कहा कि आवास खाली करने में देरी होने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने मांग की कि मौजूदा 3 साल की सीमा को बढ़ाकर उसे 6 साल किया जाना चाहिए और कुछ मामलों में लगाए गए जुर्माने को माफ किया जाना चाहिए।
 
द्रमुक सदस्य टी. शिवा ने देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली कुछ महिला सेनानियों को भुला दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जीवन के बारे में नई पीढ़ी को बताया जाना चाहिए और इसे स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए। शून्यकाल में ही भाजपा के महाराजा संजाओबा लेशंबा ने प्राचीन स्मारकों से जुड़ा मुद्दा उठाया और उन्हें संरक्षित रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मारकों को अतिक्रमण आदि से मुक्त कराने के लिए विशेष कार्यबल गठित किए जाने चाहिए। बीजद के प्रशांत नंदा ने ओडिशी संगीत को शास्त्रीय संगीत का दर्जा दिए जाने की मांग की। (भाषा)