शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Women's Commission sent notice to police and Instagram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (00:00 IST)

आपत्तिजनक पोस्ट मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस

आपत्तिजनक पोस्ट मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस - Delhi Women's Commission sent notice to police and Instagram
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डब्ल्यूसी) ने एक ग्रुप द्वारा नाबालिग लड़कियों पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल पर पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

महिला आयोग ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को एक ऑनलाइन ग्रुप ‘बोइज लॉकर रूम’ के संबंध में नोटिस जारी किया है, जिसका इस्तेमाल कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने में और दुष्कर्म जैसी गैरकानूनी हरकतों पर चर्चा के लिए कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अनएश रॉय ने कहा, हमें इस संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा इकाई ने इंस्टाग्राम को ग्रुप के सदस्यों और एडमिन के बारे में जानकारी देने को कहा है और अभी इस संबंध में जवाब आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : पूरे विश्व में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत