मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Saharanpur railroad
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (10:52 IST)

करीब 31 घंटे बाद दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग यातायात के लिए बहाल

करीब 31 घंटे बाद दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग यातायात के लिए बहाल - Delhi Saharanpur railroad
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे के पास गत 19 अगस्त की शाम 5.45 बजे बेपटरी हुई कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के कारण करीब 31 घंटे बाधित रहने के बाद दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है।
 
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण क्षतिग्रस्त रेल लाइन की मरम्मत के बाद रविवार रात 12.38 मिनट पर डाउन लाइन पर सबसे पहले मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए एक मालगाड़ी को धीरे-धीरे गुजारा गया। उसके कुछ देर बाद कालका सवारी गाड़ी को करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारा गया। 
 
उन्होंने बताया कि उसके बाद छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और रात 1.45 बजे नंदादेवी एक्सप्रेस को गुजारा गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना वाले स्थान को साफ कर दिया गया है और ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह शुरू हो गया है।
 
गौरतलब है कि गत 19 अगस्त की शाम करीब 5.45 बजे खतौली कस्बे के पास पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 23 यात्रियों की मृत्यु हुई और सैकड़ों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
हादसे की शुरुआती जांच के बाद दोषी कई रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद धन संकट से जूझ रहे अलगाववादी, माओवादी : जेटली