• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi most polluted city in the world
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (16:30 IST)

दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर, जीवन प्रत्याशा 11.9 साल कम होने की आशंका

दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर, जीवन प्रत्याशा 11.9 साल कम होने की आशंका - Delhi most polluted city in the world
most polluted city Delhi: दिल्ली (Delhi) को एक नए अध्ययन में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर (most polluted city) पाया गया है और यदि इसी स्तर पर प्रदूषण बरकरार रहा तो दिल्लीवासियों की जीवन प्रत्याशा 11.9 साल कम हो जाने की आशंका है।
 
शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) में दर्शाया गया है कि भारत के 1.3 अरब लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां वार्षिक औसत कणीय प्रदूषण स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित 5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर की सीमा से अधिक है।
 
इसमें यह भी पाया गया कि देश की 67.4 प्रतिशत आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है, जहां प्रदूषण का स्तर देश के अपने राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक 40 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से भी अधिक है। अध्ययन में बताया गया है कि डब्ल्यूएचओ की 5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर की निर्धारित सीमा की स्थिति में होने वाली जीवन प्रत्याशा की तुलना में हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों से होने वाला प्रदूषण (पीएम 2.5) औसत भारतीय की जीवन प्रत्याशा को 5.3 वर्ष कम कर देता है।
 
एक्यूएलआई के अनुसार दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है और यदि प्रदूषण का मौजूदा स्तर बरकरार रहा तो 1 करोड़ 80 लाख निवासियों की जीवन प्रत्याशा डब्यूएचओ की निर्धारित सीमा के सापेक्ष औसतन 11.9 वर्ष और राष्ट्रीय दिशानिर्देश के सापेक्ष 8.5 वर्ष कम होने की आशंका है।
 
अध्ययन में कहा गया है कि यहां तक कि क्षेत्र के सबसे कम प्रदूषित जिले (पंजाब के पठानकोट) में भी सूक्ष्म कणों का प्रदूषण डब्ल्यूएचओ की सीमा से 7 गुना अधिक है और यदि मौजूदा स्तर बरकरार रहता है तो वहां जीवन प्रत्याशा 3.1 वर्ष कम हो सकती है। अध्ययन में कहा गया है कि प्रदूषण का कारण संभवत: यह है कि इस क्षेत्र का जनसंख्या घनत्व देश के बाकी हिस्सों से लगभग 3 गुना अधिक है यानी यहां वाहन, आवासीय और कृषि स्रोतों से अधिक प्रदूषण होता है।
 
अर्थशास्त्र के 'मिल्टन फ्रीडमैन विशिष्ट सेवा प्रोफेसर' और अध्ययन में शामिल माइकल ग्रीनस्टोन ने कहा कि वायु प्रदूषण का वैश्विक जीवन प्रत्याशा पर तीन-चौथाई प्रभाव केवल 6 देशों (बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, चीन, नाइजीरिया और इंडोनेशिया) में पड़ता है, जहां लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण अपने जीवन के 1 से लेकर 6 साल से अधिक समय को खो देते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हंगामे के बाद मणिपुर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित