सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalai Lama Baba Ramdev
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 13 अगस्त 2017 (22:28 IST)

दलाई लामा ने खिंची रामदेव की दाढ़ी

दलाई लामा ने खिंची रामदेव की दाढ़ी - Dalai Lama Baba Ramdev
मुंबई। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर जब योग गुरु बाबा रामदेव की दाढ़ी अपने हाथों में लेकर उसे हिलाकर मौजूद लोगों को दिखाई तो खुद रामदेव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए...हालांकि पहले यही लगा कि दलाई लामा बाबा रामदेव की दाढ़ी नोंचने पर तुले हैं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपने मजूबत हाथों में पकड़ा और उसके बाद उनके पेट पर हल्के से मुक्के जमाए...
 
दरअसल, मुंबई में भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले एक विश्व शांति और सद्‍भावना सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसके मंच पर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा और बाबा रामदेव भी शरीक हुए। इस सम्मेलन में दलाई लामा ने अपना संबोधन समाप्त किया। दलाई लामा के सम्मान में समीप बैठे बाबा रामदेव खड़े हुए और उनके गले मिलने लगे...
 
गले मिलने के बाद योगगुरु को थोड़ा भी अंदाज नहीं था कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने जा रहा है। दलाई लामा ने फौरन बाबा रामदेव की दाढ़ी को पकड़ लिया और उसे हिला-हिलाकर उपस्थित लोगों को बताते रहे। उनका आशय शायद यह था कि बाबा की दाढ़ी नकली नहीं असली है...
 
इसके बाद उन्होंने बाबा रामदेव के पेट पर हल्के मुक्के मारे और पूछा कि वे कैसे पेट को हिलाते हैं? बाबा भी कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने मंच पर ही अपना पेट दिखाकर 'मौली क्रिया' प्रारंभ कर दी। इस नजारे को मौजूद कैमरामैनों ने अपने कैमरे में कैद भी कर लिया।
ये भी पढ़ें
नेपाल में बाढ़, भूस्खलन में 55 मरे