• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone mandus threat in tamilnadu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (08:33 IST)

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का खतरा, इन शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का खतरा, इन शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद - cyclone mandus threat in tamilnadu
चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर को आधी रात को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की आशंका है। इस वजह से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। तूफान की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई शहरों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
 
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 6 दिसंबर को गहरे दबाव में तब्दील हो गया था। बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 750 किलोमीटर दूर स्थित था। तमिलनाडु सरकार ने NDRF और राज्य सुरक्षा बल की 12 टीमों को 10 जिलों में तैनात किया गया है।
 
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' कराईकल से लगभग 420 किमी दूर है।
 
आईएमडी के अनुसार, 'इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है।'
 
तूफान की वजह से महाबलीपुरम के आसपास उत्तर तमिलमाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा प्रभावित हो सकते हैं। चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 9 दिसंबर 2022 को बंद रखने का फैसला लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत, 49 घायल