शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyber criminals leak personal data of 2.9 cr Indians on dark web
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मई 2020 (08:35 IST)

सावधान, साइबर अपराधियों ने डार्क वेब पर डाली करोड़ों भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी

सावधान, साइबर अपराधियों ने डार्क वेब पर डाली करोड़ों भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी - Cyber criminals leak personal data of 2.9 cr Indians on dark web
नई दिल्ली। ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल ने दावा किया कि साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों के व्यक्तिगत डेटा मुफ्त में डार्क वेब पर डाल दिए हैं।
 
कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा, 'नौकरी की तलाश कर रहे 2.91 करोड़ भारतीय लोगों के व्यक्तिगत विवरण मुफ्त में लीक हो गए हैं। आमतौर पर इस तरह की घटना हमारी नजरों में आती रहती है, लेकिन इसने विशेष ध्यान खींचा क्योंकि इसमें बहुत सारा व्यक्तिगत विवरण भी शामिल हैं। इन विवरणों में शिक्षा, पता, ईमल, फोन, योग्यता, कार्य अनुभव आदि भी शामिल हैं।
 
साइबल ने हाल ही में फेसबुक और अनएकैडमी की हैकिंग की भी जानकारी का खुलासा किया था। साइबल ने एक वक्तव्य में कहा है कि साइबर अपराधी इस तरह की व्यक्तिगत जानकारी की ताक में रहती हैं ताकि उनके नाम पर वह पहचान चुराने, घोटाला करने या फिर जासूसी करने जैसे काम कर सकें। (भाषा)