शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban : Kejriwal said 8 lakh crore scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (14:06 IST)

नोटबंदी पर बोले केजरीवाल, हुआ 8 लाख करोड़ का घोटाला

नोटबंदी पर बोले केजरीवाल, हुआ 8 लाख करोड़ का घोटाला - currency ban : Kejriwal said 8 lakh crore scam
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक रैली में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में आठ लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विजय माल्या को नरेन्द्र मोदी ने ही विदेश भगाया। जनता के पैसे से ही अरबपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की लाइन में कोई भी अमीर नहीं खड़ा है। न वहां अडानी दिखाई दे रहा है न ही अंबानी। जनता जो पैसा जमा कर रही है वह अरबपति को मिलेगा।
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के पांच दिन के भीतर एसबीआई ने 6000 करोड़ रुपए अरबपतियों के माफ कर दिए। नोटबंदी में उद्योगपति 8 लाख करोड़ डकार गए। दरअसल, एक षड्‍यंत्र के तहत 500 और 1000 के नोट बंद किए गए। ताकि जनता बैंकों में जाकर पैसे जमा करे और वे उद्योगपतियों के कर्ज माफ करें। 
ये भी पढ़ें
बड़ी राहत, एटीएम से निकलेंगे 500 और 2000 के नोट