मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Court frames charges against Brij Bhushan Sharan Singh
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (16:34 IST)

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए

बृज भूषण ने खुद को निर्दोष बताया

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए - Court frames charges against Brij Bhushan Sharan Singh
Court frames charges against Brij Bhushan :  दिल्ली की एक अदालत (Court) ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा दायर एक आपराधिक मामले में यौन उत्पीड़न, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय किए।

 
बृज भूषण ने खुद को निर्दोष बताया : बृज भूषण ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) प्रियंका राजपूत के समक्ष खुद को निर्दोष बताया और सुनवाई की मांग की। बृज भूषण ने कहा कि जब मैं दोषी नहीं हूं तो मैं दोष स्वीकार क्यों करूंगा? अदालत ने मामले में सह आरोपी और डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी आपराधिक धमकी का आरोप तय किया।
 
बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया: उत्तरप्रदेश के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद बृज भूषण को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया था। पार्टी ने इस सीट से उनके बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP: राजगढ़ में निजी बस के पुल से गिरने से 2 की मौत, 40 घायल