गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. couple get suicide in love affair
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (11:17 IST)

परवान नहीं चढ़ सका प्यार तो प्रेमी युगल ने यूं मौत को लगाया गले

suicide
मेरठ। मेरठ में एक प्रेम कहानी का कड़वा अंत हो गया, एक प्रेमी युगल साथ नही जी सका तो एक साथ प्राण देकर अपनी प्रेम कहानी ही खत्म कर ली। संसार को अलविदा कहने से पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग सिंदूर से सजाकर, मिठाई खाई और फिर दोनों फांसी के फंदे पर झूल गये।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल का पंचनामा भरकर शव मर्चुरी भेज दिया है।

मामला मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र का है, यहां की रामराज चौकी से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक नीम के पड़े पर युवक-युवती के फांसी लगे शव देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस पड़ताल में शव की शिनाख्त मनीष चौहान और राखी चौहान के रूप में हुई है।

मृतक मनीष हरिद्वार के लक्सर जिले का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका राखी रामराज बहसूमा की रहने वाली थी। मृतक मनीष की बहन रामराज में रहती है, जिसके चलते मनीष मेरठ में बहन के घर आता-जाता रहता था, बहन की ससुराल के निकट ही राखी रहती थी, दोनों के बीच प्रेम पनप गया और साथ जीने-मरने की कसमें खा बैठे।

प्रेमी युगल का 6 महीने पहले पनपा प्यार भले ही जीते जी परवान नही चढ़ पाया, लेकिन मरने के बाद उन्होंने उसे परवान चढ़ा दिया। हालांकि मनीष शादीशुदा था और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नही था। वह अक्सर अपनी पत्नी को तलाक देने की बात राखी से कहता था। उसने राखी से वादा किया था कि वह जल्दी उससे शादी कर लेगा।

राखी कुछ दिनों से उससे शादी की जिद पर अड़ गई, लेकिन पहली पत्नी के होते हुए वह दूसरी शादी नही कर सकता था, इसलिए इस प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया।

राखी के बुलाने पर मनीष हरिद्वार से बाइक पर सवार होकर बहसूमा के रामराज पहुंचा, रास्ते से उसने एक रस्सी और मिठाई खरीदी। बाइक पर बैठकर यह प्रेमी युगल जंगल पहुंच गया और बाइक पर खड़े होकर नीम के पड़े पर फांसी का फंदा तैयार किया और अपनी जान दे दी। पुलिस अब इस मामले की पड़ताल कर रही है कि ऐसी क्या जल्दी थी कि प्रेमी युगल तलाक तक नही रूक सका और एक साथ जान दे दी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
प्रेरणा के स्रोत हैं अटल जी, सदैव अटल पहुंचकर राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि