मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal ji is a source of inspiration
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (11:32 IST)

प्रेरणा के स्रोत हैं अटल जी, सदैव अटल पहुंचकर राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee
नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज यानी 25 दिसंबर को है। उनके जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। यह अटल बिहारी वायपेयी की आज 99 वीं जयंती है। बीजेपी के देश भर के मुख्यालयों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम और सभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सदैव अटल स्मारक पर पहुंचकर अटल बिहारी वायपेयी को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके लिए पहले ही सदैव अटल स्मारक को सजाया गया और सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

वहीं अमित शाह ने X पर लिखा ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कब लगेगी चौथी वैक्सीन, कोरोना के JN.1 पर क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?