मोदी की छाती होगी 56 इंच की, कांग्रेस का तो दिल 56 इंच का है
तराना (उज्जैन)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के अपने एक दिवसीय दौरे में दो घंटे के भीतर दो सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की छाती 56 इंच की होगी, लेकिन कांग्रेस का तो दिल इतना बड़ा (56 इंच) है।
गांधी ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के तराना में पार्टी प्रत्याशी बाबूराम मालवीय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजनों का भी कर्ज माफ किया।
इसी दौरान उन्होंने चौहान के उन दोनों परिजन के नाम भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंच से घोषित करवाए। इसी क्रम में गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्ज माफ किया। कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उनके पिता, दादी और परदादा का अपमान करते हैं, पर वे जिंदगीभर प्रधानमंत्री के परिवार और उनके माता पिता के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा के नहीं, बल्कि कांग्रेस के हैं। विरोधी उनकी तरफ जितनी नफरत फेंकेंगे, वे उतना ही प्यार उन्हें लौटाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में तीन प्रदेशों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्यार से भाजपा को हराया, अब वे लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी को प्यार से और गले लगकर हराएंगे।
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनसे कहीं भी बहस कर लें। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके 15 मिनट इस विषय पर बोलने के बाद प्रधानमंत्री देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके पहले मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच में पार्टी प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों समेत प्रदेश के आठ क्षेत्रों इंदौर, रतलाम, धार, देवास, खंडवा और खरगोन में 19 मई को मतदान होना है।