शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress MP's controversial statement

कांग्रेस सांसद ने मोदी को बताया बूढ़ा, कहा- राहुल बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

कांग्रेस सांसद ने मोदी को बताया बूढ़ा, कहा- राहुल बनेंगे देश के प्रधानमंत्री - Congress MP's controversial statement
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला तेज गया है।कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने पीएम मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें बूढ़ा बताया साथ ही उन्हें राहुल गांधी के लिए जगह बनाने के सलाह दे डाली है।

जबलपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए विवेक तनखा ने कहा कि मोदी जी अब फेल हो चुके हैं। अब उनका बुढ़ापा भी आ गया है। अब वो राहुल जी के लिए जगह बनाएं। राहुल जी देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।
कांग्रेस सांसद तनखा के इस बयान के बाद अब ये तय है कि आने वाले समय में इस बयान को लेकर सियासत गर्म होगी, वहीं विवेक तनखा ने यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन पर कहा कि अब यूपी में कांग्रेस अकेले पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।