• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress made this big allegation on Adani group
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (19:58 IST)

Adani Group : कांग्रेस का बड़ा आरोप, अडाणी का शेयरों में हेराफेरी का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड

Adani Group : कांग्रेस का बड़ा आरोप, अडाणी का शेयरों में हेराफेरी का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड - Congress made this big allegation on Adani group
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को अडाणी समूह पर आरोप लगाया कि शेयरों में हेराफेरी का उसका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है और सवाल किया कि जांच एजेंसियां इसकी जांच करने में विफल क्यों रहीं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पिछले कई दिनों की तरह आज भी 'हम अडाणी के हैं कौन' श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए।

उन्होंने दावा किया, अडाणी समूह की बाजार पूंजी 3 वर्षों में 1000 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। यह किसी बड़े समूह के लिए भी बहुत तेज़ वृद्धि दर है और यह महज़ संयोग नहीं है कि ये उछाल पिछले स्टॉक मार्केट घोटाले से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें अडाणी समूह भी शामिल था।
Jairam Ramesh

रमेश के मुताबिक, सेबी की जांच में पता चला था कि केतन पारेख से जुड़ी संस्थाएं अडाणी के शेयरों के मूल्यों को प्रभावित करने के लिए सिंक्रनाइज़्ड ट्रेडिंग/सर्कुलर ट्रेडिंग एवं आर्टिफिशियल वॉल्यूम तैयार करने जैसी गतिविधियों में लिप्त थीं और अडाणी समूह के प्रवर्तकों ने इन हेराफेरी को मदद तथा बढ़ावा दिया।

उन्होंने सवाल किया, इस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए आपके द्वारा नियंत्रित नियामक और जांच एजेंसियां इस असामान्य शेयर मूल्य अस्थिरता की जांच करने में विफल कैसे हुईं? क्या ऐसी गतिविधि से भारत की छवि धूमिल हुई है? कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था 'हिंडनबर्ग रिसर्च' की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरुणाचल में क्रैश हुआ 'चीता' हेलीकॉप्टर, 2 पायलट की मौत, रक्षामंत्री ने जताया शोक