• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader Tom Vadakkan joins BJP
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2019 (15:47 IST)

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल, कांग्रेस पर साधा निशाना

Congress leader Tom Vadakkan
नई दिल्ली। आश्चर्यजनक घटनाक्रम में सोनिया गांधी के करीबी कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। वडक्कन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायुसेना के हवाई हमले पर अपनी पूर्व पार्टी के रुख को लेकर उस पर निशाना साधा।

वडक्कन ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हुए हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के भीतर स्थितियों को लेकर आहत थे, जहां यह स्पष्ट नहीं था कि सत्ता के केंद्र में कौन है।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर पूरा विश्वास है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर 
ये भी पढ़ें
बिलावल भु्ट्टो का इमरान पर बड़ा हमला, आजाद घूम रहे हैं आतंकी, दुनिया में खराब हो रही है पाकिस्तान की छवि