शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Complaint for FIR against Maharashtra minister Nawab Malik
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (12:28 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ FIR के लिए शिकायत, वानखेड़े की बहन यास्मीन ने महिला आयोग को भी भेजी कॉपी

Sameer Wankhede
मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी लिखित शिकायत में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 
 
पुलिस के मुताबिक यास्मीन वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी है।
 
हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान भी यास्मीन ने कहा था कि उनके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि यास्मीन की शिकायत पर अभी तक मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 
 
ओशीवारा पुलिस स्टेशन के मुताबिक यास्मीन वानखेड़े की शिकायत में कहा है कि जब से मलिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन को लेकर आरोप लगाने शुरू किए हैं, तब से उनके परिवार को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इस समय उनका पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 
ये भी पढ़ें
5 शेयरों में विभाजित हुआ IRCTC 1 शेयर, जानिए क्या है Stock Split...