शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. china builds unmanned weather station in tibet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (09:43 IST)

सावधान, तिब्बत में चीन का मानवरहित मौसम निगरानी केंद्र, चीनी सेना को मिलेगा बड़ा फायदा

सावधान, तिब्बत में चीन का मानवरहित मौसम निगरानी केंद्र, चीनी सेना को मिलेगा बड़ा फायदा - china builds unmanned weather station in tibet
नई दिल्ली। चीन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अरुणाचल प्रदेश की सीमा के सटे तिब्बत में एक मानवरहित मौसम निगरानी केंद्र स्थापित किया है। मौसम के हालात पर नजर रखने के लिए खोला गया ये स्टेशन तनाव की स्थिति में चीनी सेना के लिए भी मददगार साबित होगा।
 
सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' की खबर के मुताबिक, तिब्बत के शाननान सेक्टर में स्थित ल्हुंजे के युमई में चीन ने मौसम ‍निगरानी केंद्र स्थापित किया है। युमई को चीन की सबसे छोटी टाऊनशिप कहा जाता है। यहां केवल 32 लोग रहते हैं। 
 
तिब्बत मौसम ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मौसम संबंधी अहम मदद उपलब्ध कराएगा। उसमें कहा गया है कि इसके अलावा वह सीमा के विकास और सैनिकों व नागरिकों के बीच समन्वय में भी मदद करेगा।
 
2018 के शुरुआत में इस स्टेशन का काम शुरू हो गया था लेकिन इलाके का मौसम खराब रहने के कारण इसका निर्माण कार्य जून में पूरा हो सका।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर अक्सर तनाव बना रहता है। ऐसे में यहां मौसम निगरानी केंद्र स्थापित करने से चीन को बड़ा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें
पुलिस कांस्टेबल ने मांगा पैसा, महिला ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा