• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Childs born in laborers special trains will get gifts
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (19:18 IST)

श्रमिक विशेष ट्रेनों में जन्मे बच्चों को मिलेगा उपहार, ECOR ने बनाई योजना

श्रमिक विशेष ट्रेनों में जन्मे बच्चों को मिलेगा उपहार, ECOR ने बनाई योजना - Childs born in laborers special trains will get gifts
नई दिल्ली। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने अपने नेटवर्क में श्रमिक विशेष ट्रेनों में जन्मे बच्चों को उपहार या नकदी देने का फैसला किया है ताकि शिशुओं की माताओं को मदद मिल सके। यह प्रयास मंडल के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह स्वैच्छिक आधार पर किया जाएगा, जिसमें उपहार या नकद राशि दी जाएगी।

इस तरह की पहली भेंट जोन के महाप्रबंधक विद्या भूषण की ओर से की गई जिन्होंने शुक्रवार को जन्मे एक बच्चे की मां को 5,000 रुपए भेजे जो अब तक इस जोन में रेलगाड़ी में जन्मा तीसरा बच्चा है। एक मई से देशभर में श्रमिक विशेष ट्रेनों और रेलवे परिसरों में करीब 37 बच्चों का जन्म हुआ है।

ईसीओआर के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को 19 साल की मीना कुंभार ने ट्रेन में एक बालक को जन्म दिया। तितिलागढ़ के एक रेलवे डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा का परीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ पाया। इसके बाद उन्हें चिकित्सा अधिकारियों की सलाह पर तितिलागढ़ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

प्रवक्ता बताया, ईसीओआर के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने आज घोषणा की कि ईसीओआर अधिकारी निजी तथा स्वैच्छिक प्रायोजक आधार पर ईसीओआर के क्षेत्र में जन्मे नए बच्चों को उपहार कूपन देंगे।
उन्होंने कहा, महाप्रबंधक ने खुद बच्चे के लिए 5,000 रुपए की राशि उपहार में दी है। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्रमिक विशेष ट्रेनों में जन्मे बच्चों के दूसरे मामलों में उपहार दिए हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को : UPSC