शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram says PM Kisan yojana is bribe for vote
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (10:44 IST)

चिदंबरम का बड़ा हमला, 'पीएम किसान' योजना को बताया वोट के लिए रिश्वत

चिदंबरम का बड़ा हमला, 'पीएम किसान' योजना को बताया वोट के लिए रिश्वत - Chidambaram says PM Kisan yojana is bribe for vote
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब 1 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपए का पहला इंस्टॉलमेंट दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को 'वोट के लिए रिश्वत' बताया। चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि निर्वाचन आयोग इसे रोक पाने में असफल है।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 75,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। रविवार को वे 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपए की पहली किस्त डालेंगे।
 
चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि आज 'वोट के लिए नकदी' दिवस है। भाजपा सरकार वोट के लिए आधिकारिक रूप से प्रत्येक कृषक परिवार को 2,000 रुपए का रिश्वत देगी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह धन खेती करने वाले  किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा।
 
उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र में 'वोट के लिए रिश्वत' से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है। सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग 'वोट के लिए रिश्वत' को रोकने में असफल नहीं है। कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत अगले 2-3 दिन में और 1 करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले के बाद पहली बार मोदी के मन की बात, कहा- जवानों की शहादत से मन भरा हुआ है...