अद्भुत होगा दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर (वीडियो)
पवित्र नगरी मथुरा में विश्व के सबसे ऊंचे भगवान श्रीकृष्ण के चंद्रोदय मंदिर का निर्माण कार्य रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राज्यपाल राम नाईक द्वारा की गई पूजा के बाद शुरू कर दिया गया। इस मंदिर बेहतरीन नक्काशी और शिल्पकला से दुनियाभर में जाना जाएगा। इस मंदिर को सिर्फ क्रांकीट, शीशे एवं दुर्लभ कीमती पत्थरों से बनाया जाएगा। मंदिर के निर्माण पर 300 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है। मंदिर के केंद्र में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह मंदिर प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला का अभूतपूर्व संगम होगा। 70 मंजिला यह मंदिर जल्द साकार रूप लेगा। आध्यात्म के इस अद्भुत केंद्र की ऊंचाई 700 फुट होगी, जो 65 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। मंदिर के चारों तरफ कृत्रिम पहाड़ियां एवं वन होंगे। इसमें बृज के 12 वन क्षेत्र शामिल होंगे। चंद्रोदय मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा।
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...
( Photo and Video Courtesy : YouTube)