शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th Result 2017 Declared
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जून 2017 (15:44 IST)

CBSE 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, देखें रिजल्ट...

CBSE 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, देखें रिजल्ट... - CBSE 10th Result 2017 Declared
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए और इस बार उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी से अधिक की गिरावट आई।
 
सीबीएसई ने राष्ट्रीय राजधानी सहित पांच क्षेत्रों के 10वीं के नतीजे घोषित किए। इस साल 90.95 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है, जबकि पिछले साल 96.21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के भी नतीजे आज घोषित किए गए।
 
ALSO READ: CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित होते ही सर्वर क्रैश, लोग परेशान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दूसरे क्षेत्रों के नतीजे भी जल्द घोषित किए जाएंगे। नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस कदर होड़ लग गई कि नतीजे घोषित करने के लिए तय समय से आधा घंटे पहले बोर्ड की वेबसाइट क्रैस कर गई।

सीबीएसई की इन तीन वेबसाइटों पर रिजल्ट देखा जा सकता है। ये वेबसाइटें www.results.nic.in,  www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in हैं।  
 
इस बार 10वीं की परीक्षा में 16,67,573 छात्र विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीते 28 मई को बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे और इसमें भी पास होने के प्रतिशत में गिरावट आई थी।