शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI pleas in Supreme Court
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (11:30 IST)

चिटफंड घोटाले मामले में सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

चिटफंड घोटाले मामले में सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई - CBI pleas in Supreme Court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पैदा हुए संकट पर मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा।
 
CBI की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को इस मामले को शीर्ष अदालत में उठाते हुए इसकी सुनवाई आज ही करने का आग्रह किया था, लेकिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि ऐसा इतना जरूरी नहीं है कि इस मामले की आज ही सुनवाई हो।
मेहता ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकते हैं तो न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वे अपने दावे के समर्थन में ऐसा कोई पुख्ता सबूत करें और यदि यह साबित हो जाता है तो कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
मेहता ने कहा कि CBI टीम के अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में रखा गया और इस मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को तुरंत आत्मसमर्पण करना चाहिए। याचिका में CBI ने यह आग्रह भी किया था कि कोलकाता पुलिस प्रमुख को शारदा मामले की जांच में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएं। न्यायमूर्ति  गोगोई ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें
देश, संविधान बचाने के लिए जारी रखूंगी सत्याग्रह : ममता बनर्जी