रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI Hindi Website
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (23:18 IST)

सीबीआई ने हिन्दी वेबसाइट के नए संस्करण की शुरुआत की

सीबीआई ने हिन्दी वेबसाइट के नए संस्करण की शुरुआत की - CBI Hindi Website
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने अपनी हिन्दी वेबसाइट के नए संस्करण की शुरुआत की जिसमें अंग्रेजी भाषा वाली वेबसाइट के सारे पहलुओं को शामिल किया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि नई हिन्दी वेबसाइट से लोगों को एजेंसी के साथ बेहतर ढंग से संपर्क साधने में मदद मिलेगी क्योंकि नया पोर्टल उपयोग की दृष्टि से सहज है।
 
हिन्दी दिवस पर अपने संदेश में सीबीआई निदेशक ने कहा कि प्रौद्योगिकी में तरक्की के साथ हिन्दी में कंप्यूटर पर काम करना आसान होगा। हमें इस बात पर जोर देना होगा कि हिन्दी को सरल ढंग से लिखा जाना चाहिए ताकि लोगों को समझने की आसानी हो। 
ये भी पढ़ें
दुर्गा पूजा को रियो कार्निवल की तरह मशहूर बनाया जाए : पेस